आज मुंबई में हमारे MLA साथियों मनीषा चौधरी ताई, अतुल भातखळकर जी एवं प्रकाश सुर्वे जी के साथ Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC), MHADA, Mumbai Metropolitan Region Development Authority- MMRDA, SRA, स्थानीय कलेक्टर और पुलिस विभाग सहित अन्य अधिकारियों के साथ क्षेत्र के विकास को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में हमारे भाई गोपाल शेट्टी जी और प्रविण दरेकर जी भी उपस्थित रहे।
इस दौरान, Coastal रोड के निर्माण, slum redevelopment प्रोग्राम, अतिक्रमण को हटाने, जल सप्लाई उपलब्ध कराने, स्वच्छता अभियान, ट्रैफिक जाम से निवारण व सुरक्षा संबंधी विभिन्न मुद्दों का समाधान कर, जनता को बेहतर जीवन देने हेतु डेडलाइन तैयार की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में हम सभी तीन गुना स्पीड से काम कर, उत्तम मुंबई बनाने के अपने संकल्प को साकार करने की ओर आगे बढ़ रहे हैं।